HomeUncategorizedBreaking News: प्लाईवुड बनाने की मिल में लगी आग, दमकल की चार...





Advertisement Carousel






Breaking News: प्लाईवुड बनाने की मिल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

बलौदाबाजार – भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेहका रोड स्थित सर्वोत्तम इंडस्ट्रीज के बायोमास प्लांट में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. भीषण गर्मी के कारण आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह मिल राकेश इदलानी की है, जहां लकड़ी के भूसे से प्लाईवुड बनाने का कार्य होता है. प्लांट परिसर में बड़ी मात्रा में लकड़ी का भंडारण होने के कारण आग तेजी से फैल रही है.

फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने में जुटी है, वहीं JCB मशीनों की मदद से उन इलाकों से लकड़ियां हटाई जा रही हैं, जहां अभी आग नहीं पहुंची है, ताकि आग और न फैले.

RELATED ARTICLES

Most Popular