जशपुर- जशपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ नवकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के जशपुर जिला प्रभारी नीलेश श्रीवास्तव को रिश्वत लेने के आरोपों के बाद हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब सरगुजा के जिला प्रभारी संदीप मार्को को प्रभार सौंपा गया है।नीलेश श्रीवास्तव को जोनल कार्यालय अम्बिकापुर अटैच कर दिया गया है।
नीलेश श्रीवास्तव पर काम दिलाने के एवज में रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे थे। आरोप है कि उन्होंने रिश्वत की रकम न केवल खुद के खाते में बल्कि अपने परिजनों के खातों में भी ट्रांसफर करवाई थी। इन आरोपों के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा कर जोनल कार्यालय से अटैच कर दिया है।भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई सख्ती से विभाग में हड़कंप मच गया है।
क्या था मामला
जशपुर जिले में क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी पर कांट्रेक्टर ने भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाते हुए काम दिलाने के नाम पर नगद और फोन पे के जरिये खुद और बेटे के अकाउंट में रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।वहीं अधिकारी पुराने लेन देन को लेकर फोन पे पर लेनदेन की बात स्वीकार कर रहा था।छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा जशपुर के सहायक अभियंता नीलेश श्रीवास्तव जिला प्रभारी के पद पर पदस्थ थे।इन पर एक कान्ट्रेक्टर कपूर यादव ने भ्रष्टाचार करने का गम्भीर आरोप लगाया था।
कपूर यादव का कहा था कि क्रेडा अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव के द्वारा ठेकेदारी किया जा रहा है और स्टाफ के लोगों के साथ मिलकर के JCC ( ज्वाइंट कमीशन सर्टिफिकेट) निकालने में सहयोग करने की बात कहकर सौर सुजला योजना (SSY) में जितने भी ठेकेदारों को काम मिला है उनसे काम लेकर ये लोग ऑफिस से ठेकेदारी कर रहे हैं।और कुछ लोगों को काम दिलाने के नाम अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव के द्वारा फोन पे के माध्यम से पेमेंट भी लिया गया है और उनको काम भी नहीं दिया गया है।
वहीं इस गम्भीर आरोप पर क्रेडा के जिला अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव ने अपना पक्ष रखा है।नीलेश श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपों में सच्चाई नहीं है उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। पुराने लेनदेन को लेकर उन्होंने अपने एकाउंट के अलावा अपने बेटे के एकाउंट में भी पैसे लेने की बात स्वीकार की थी