HomeUncategorizedपतरापाली गांव में अचानक एक साथ दिखें 21 जंगली हाथी, ग्रामीणों में...





Advertisement Carousel






पतरापाली गांव में अचानक एक साथ दिखें 21 जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत, पहुंचा रहे नुकसान

जशपुर – जंगली हाथियों के गांव में आने से ग्रामीणों को बहुत नुकसान होता है. ऐसा ही एक ताजा मामला छत्तीसगढ़  के जशपुर जिले से सामने आया है. जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के पतरापाली गांव में 21 जंगली हाथियों के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इन हाथियों ने न केवल फसलों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि स्थानीय लोगों में भय का माहौल भी पैदा कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र से भटककर आए 21 जंगली हाथियों का दल पत्थलगांव के पतरापाली गांव के झेराडीह इलाके में पहुंचा है. सुबह-सुबह जब ग्रामीणों ने अपने खेतों के पास इन विशालकाय जानवरों को देखा, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. कई ग्रामीण जिज्ञासावश हाथियों को देखने पहुंच रहे हैं, जिससे स्थिति और जोखिम भरी हो रही है.

खेत में गए थे धान बोने

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वे खेतों में धान बोने गए, तो देखा कि इतने सारे हाथी खेतों में घूम रहे हैं. जिसके कारण डर से अब वे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वन विभाग के रेंजर ने बताया कि उनकी टीमें दिन-रात स्थिति पर नजर रख रही है. 21 हाथियों का यह दल काफी बड़ा है, इसलिए उन्हें सावधानी बरतनी पड़ रही है.

वन विभाग कर रहा प्रयास

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनका प्रयास है कि सभी जंगली हाथियों को बिना किसी नुकसान के जंगल की ओर वापस भेज दिया जाए. ग्रामीणों से अपील है कि वे हाथियों के पास न जाएं और शोर न मचाएं. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular