TheTribletimes,जशपुर,02 अगस्त 2024
जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत एक दिवसीय प्रवास पर बगीचा पंहुची।यहां उन्होंने सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत स्कूली छात्राओं को सायकल का वितरण किया इसके साथ ही तहसील परिसर में मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।

स्थानीय रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात के बाद विधायक रायमुनि भगत बगीचा के शासकीय कन्या हाई स्कूल पंहुची जहां स्कूली छात्राओं ने गीत संगीत के साथ मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए उनका भव्य स्वागत किया।

आगंतुकों के स्वागत व सरस्वती वंदना के बाद बीईओ एमआर यादव ने स्वागत संबोधन किया।छात्राओं के द्वारा समय समय पर स्कूली कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्होंने भवन की मांग की जिसपर विधायक महोदया ने सहमति जताते हुए एसडीएम को अग्रेत्तर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया है।

विधायक रायमुनि भगत ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया और कहा कि विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने पढ़ाई की है।पहले लाईट की व्यवस्था नहीं थी तो वे बरसात में रतनजोत के बीज इकट्ठा करके उससे दिया जलाकर प्रकाश की व्यवस्था करते थे तब पढ़ाई कर पाते थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव के शासन में आज सरकार बच्चों को पढ़ाई से लेकर घर,मकान,शादी तक सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रहे हैं।बच्चों को उन्नत भविष्य की ओर प्रेरित करते हुए उन्होंने आज के बच्चों को कल का भविष्य बताया।उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल,संगीत,ड्राइंग में रुचि लेने की बात भी कही।प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा बेटा बेटी में आज कोई फर्क नहीं है।
अपने जीवन का अनुभव उन्होंने बताया और कहा कि आठवीं पढ़ते ही उनकी शादी हो गई थी।उस समय जो उनके मित्र थे वे आज डॉक्टर,इंजीनियर बन गए हैं और वे विधायक बन गईं।