ब्रिस्बेन: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए पहले यूथ टेस्ट मैच में मेजबान टीम को पारी और 58 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत में 14 वर्षीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक के साथ दो अन्य युवा खिलाड़ियों, वेदांत त्रिवेदी और तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन, का प्रदर्शन निर्णायक रहा।
भारत ने पहले ही यूथ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली थी और अब टेस्ट फॉर्मेट की शुरुआत भी धमाकेदार जीत के साथ की है।
इन दो खिलाड़ियों ने वैभव सूर्यवंशी के साथ मचाया धमाल:
1. वेदांत त्रिवेदी (Vedant Trivedi) – संयम और शतक
वैभव सूर्यवंशी के आक्रामक खेल के विपरीत, दाएं हाथ के बल्लेबाज वेदांत त्रिवेदी ने धैर्य और संयम का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
- उन्होंने 192 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली।
- त्रिवेदी की इस लंबी पारी ने भारत को विशाल स्कोर (428) तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 185 रनों की बड़ी बढ़त दिलाई।
2. दीपेश देवेंद्रन (Deepesh Devendran) – 8 विकेट का जलवा
भारत की जीत में तेज गेंदबाजी के नायक दीपेश देवेंद्रन रहे।
- उन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट (पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3) चटकाए।
- उनकी घातक गेंदबाजी ने ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की दोनों पारियों को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण भारत ने यह मैच पारी के अंतर से जीता।
वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
- उन्होंने मात्र 78 गेंदों पर रिकॉर्ड तोड़ 113 रनों की आतिशी पारी खेली।
- उनकी इस पारी में 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
- सूर्यवंशी इस पारी के साथ ब्रेंडन मैकुलम के बाद <100 गेंदों पर दो यूथ टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ, भारत U19 टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम यूथ टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से मैके (Mackay) में खेला जाएगा।