जशपुरनगर : श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में विकासखंड कांसाबेल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बैंक द्वारा 79 समूहों को एक करोड़ 50 लाख का रुपए की बैंक लिंकेज अंतर्गत ऋण राशि की स्वीकृति प्रदाय किया गया एवं व्यक्तिगत रूप से 53 महिलाओं को 39 लाख का मुद्रा लोन की स्वीकृति दी गई। इस आयोजन में बिहान के 450 महिला उपस्थित रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती साय ने बिहान की महिलाओं को बचत और आर्थिक आत्मनिर्भरता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों की महिलाएं आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुकी हैं और सरकार की योजनाएं उन्हें नई उड़ान देने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं शासकीय योजनाओं की मदद से न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकती हैं, बल्कि समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। कार्यक्रम में बैंक मैनेजरों के द्वारा समूहों को वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती शिप्रा दास, उपसरपंच अमित जिंदल, श्री सुदाम पंडा , एलडीएम श्री वाल्टर भेंगरा, डीपीएम एफआई श्री अमीन खान ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप मरावी ,विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन श्री कमलेश श्रीवास सहित सभी बैंकों के बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
