Homecg newsCG - पत्नी को मेडिकल स्टोर में दवा मिलने में हुई देरी…...





Advertisement Carousel






CG – पत्नी को मेडिकल स्टोर में दवा मिलने में हुई देरी… शराबी पति ने मचाया ‘तांडव’, CCTV आया सामने

भिलाई – भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मुख्य द्वार पर संचालित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में शनिवार को तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने मेडिकल स्टोर में जमकर उत्पात मचाया, पेटीएम मशीन तोड़ दी और मेडिकल स्टाफ की पिटाई कर दी. पूरी घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार, एक महिला दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पहुंची थी. दवा लेने में देरी होने पर उसने अपने पति को फोन कर बुलाया. आरोप है कि महिला का पति शराब के नशे में था और स्टोर पहुंचते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया. गुस्से में उसने स्टोर में तोड़फोड़ की, पेटीएम मशीन को नुकसान पहुंचाया और वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की.

घटना की सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धन्वंतरी योजना के तहत संचालित यह मेडिकल स्टोर सस्ती और जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराता है, जिससे आम जनता को काफी सुविधा मिलती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular