Homecg newsविजय भाटिया 9 जून तक न्यायिक रिमांड पर, कोर्ट ने दी मंजूरी





Advertisement Carousel






विजय भाटिया 9 जून तक न्यायिक रिमांड पर, कोर्ट ने दी मंजूरी

रायपुर – 21 सौ करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने दुर्ग के कारोबारी विजय भाटिया को आज पहली रिमांड पुरी होने पर ईओडब्ल्यू कोर्ट में पेश किया। कल,विजय से जुड़े एक और कारोबारी पप्पू बसंल से हुई पूछताछ के आधार पर ईओडब्ल्यू ने भाटिया की रिमांड बढ़ाने का आवेदन पेश किया था।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने विजय को 9 जून तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला है कि विजय ने विदेशी कंपनी की शराब सप्लाई कर 15 करोड़ से ज्यादा कमीशन लिया। घोटाले के पैसे प्रॉपर्टी में लगाए हैं।

इसकी जांच चल रही है। विजय ने अपने करीबी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा के नाम पर ओम साईं बेवरेज लिमिटेड नामक कंपनी बनाई। इसकी 52 फीसदी हिस्सेदारी विजय ने खुद के पास रखी। यह कंपनी विदेशी शराब कंपनी से शराब खरीदती थी। इसमें अपना 10 प्रतिशत कमीशन जोड़कर सरकार को सप्लाई करती थी। इस कमीशन का 60 फीसदी सिंडिकेट और 40 फीसदी कमीशन खुद रखता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular