Homecg newsCG News - घरों के बाहर से अंडर गारमेंट्स की चोरी, CCTV...





Advertisement Carousel






CG News – घरों के बाहर से अंडर गारमेंट्स की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए चोर

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां घरों के बाहर सूखा रहे लेडिस, जेन्स के अंडर गारमेंट्स और कपड़ों की चोरी हो रही. चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पूरा मामला एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र का है.

वायरल वीडियो में बाइक से तीन युवक एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में आते दिख रहे और एक-एक कर घरों के सामने सूख रहे जीन्स, शर्ट और टीशर्ट के अलावा महिलाओं और पुरुष के अंडर गारमेंट्स की चोरी कर रहे. कुछ जागरूक लोगों ने इस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया है, ताकि कॉलोनीवासी ऐसे चोरों से सतर्क रहे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कपड़ा चोरी की घटना से कॉलोनीवासी परेशान हैं. चोर घर के बाहर रखे महिला और पुरूष के कपड़ों के अलावा उनके अंडर गारमेंट्स को भी चोरी कर ले जा रहे हैं. वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular