Homecg newsJashpur: कुनकुरी-लावाकेरा स्टेट हाइवे पर दर्दनाक हादसा, मां की आंखों के सामने...





Advertisement Carousel






Jashpur: कुनकुरी-लावाकेरा स्टेट हाइवे पर दर्दनाक हादसा, मां की आंखों के सामने छीना बेटे का जीवन, तीन घायल

जशपुर के कुनकुरी थाना इलाके के श्रीटोली गांव में आज शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया। करीब दो बजे के आसपास कुनकुरी-लावाकेरा स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में 22 वर्षीय युवक राजकुमार राम की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं उसी गांव की  मां-बेटी और नाती गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रीटोली गांव की बालमइत बाई (55), बेटी संगीता बाई (29) और एक वर्षीय सूरज राम पास के कुंजारा गांव में पैसे निकालने पैदल निकले ही थे कि रफ्तार कार पहले यात्री प्रतीक्षालय के पास अपने घर के सामने मां से बात करते हुए राजकुमार राम को टक्कर मारकर उड़ा दिया। फिर तीनों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हुंडई इयोन कार ओडिशा से सूरजपुर जा रही थी।हादसे में कार के अंदर बैठे कार चालक की बहन और भांजे को भी चोटें आई हैं,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना इतनी भयावह थी कि मां सनकुंवारी बाई की आंखों के सामने उनका बेटा तड़पते हुए दम तोड़ गया। हादसे की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक मां और बेटी के पैर टूट गए हैं जबकि बच्चे को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मृतक राजकुमार श्रीटोली गांव का निवासी था और गांव में ही मेहनत-मजदूरी करता था। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular