Homecg newsजशपुर के तीन खिलाड़ी राजनांदगांव आवासी खेल अकादमी के लिए चयनित





Advertisement Carousel






जशपुर के तीन खिलाड़ी राजनांदगांव आवासी खेल अकादमी के लिए चयनित

जशपुरनगर : जशपुर जिले के तीन होनहार हॉकी खिलाड़ियों- अर्पण टोप्पो, एरिक नेल्सन और प्रशांत मीन- ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम गौरवान्वित किया है। ये तीनों खिलाड़ी अब राजनांदगांव आवासी खेल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि 8 और 9 मई को राजनांदगांव अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय ट्रायल में प्रदेशभर के करीब 150 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े प्रतिस्पर्धा के बीच जशपुर के इन तीन खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और अकादमी में स्थान पक्का किया।

जिले के कलेक्टर रोहित व्यास ने इस सफलता पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले एनआईएस हॉकी कोच अनीस अहमद और जिला खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह को भी इस उपलब्धि के लिए सराहना प्रदान की। कलेक्टर ने कहा, “जशपुर के खिलाड़ी हमेशा से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं।

इस सफलता ने जिले की खेल पहचान को और मजबूत किया है।” उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये खिलाड़ी आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर जिलेभर से खेलप्रेमियों ने भी अर्पण, एरिक और प्रशांत को शुभकामनाएं दी हैं। इनकी यह उपलब्धि निश्चित ही जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular