Homecg newsCG : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत, चार...





Advertisement Carousel






CG : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत, चार पहिया वाहन ने मारी थी बाइक को टक्कर

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कार और एक बाइक के बीच जोर दार टक्कर हुई है. टक्कर इतनी जोर थी कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. यह घटना देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल के पास की है.देवभोग पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. हादसे की जांच में जुटी हुई है. तीनों शव को को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया.

जैसी ही हादसे की खबर परिजनों को मिली तो उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. गांव में शोक की लहर फैल गई. चीख-पुकार मच गई. बता दें. इससे पहले पांच मई को भी जिले से सड़क हादसे की खबर आई थी. इस हादसे में पांच लोग घायल हुए थे. गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर-छुरा मार्ग पर सड़क हादसा हुआ था.. बीते सोमवार की रात एक कार तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई थी. हादसे में कार सवार पांच युवक बुरी तरह घायल हो गए. सभी को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular