Homecg newsछत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, झांसी स्टेशन...





Advertisement Carousel






छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, झांसी स्टेशन पर खाली कराई गई ट्रेन

हजरत निजामुद्दीन से चलकर ग्वालियर-दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम की खबर से हड़कंप मच गया. इस ट्रेन को झांसी में ही रोक दिया गया है और सभी यात्रियों को नीचे उतारकर सघन तलाशी की गई. राहत की बात ये कि उसमें कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है.

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना

शुक्रवार की रात किसी ने लखनऊ कंट्रोल रूम नम्बर 139 को सूचना दी गई कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखा है. लखनऊ कंट्रोल रूम से यह सूचना तत्काल झांसी रेलवे को दी गई, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा बल अलर्ट मोड में आ गया है और स्टेशन पर मोर्चा संभाल लिया.

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस झांसी स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचती है, लेकिन वो 32  मिनट देर से यानी रात 11.32 बजे झांसी स्टेशन पहुंची.

झांसी स्टेशन पर खाली कराई गई ट्रेन

ट्रेन आने से पहले ही एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई. सिटी  मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, एसपी सिटि ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भी सिविल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.

रेल पुलिस बल के कमान्डेंट ट्रेन विवेकानंद नारायण ने बताया कि ट्रेन को झांसी आने पहले ही रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म नम्बर 2 और 3 खाली कराकर यात्रियों को दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर डायवर्ट कर दिया. ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर आते ही पुलिस ने पूरी ट्रेन को अपने संरक्षण में ले लिया और यात्रियों को उतारकर सघन तलाशी अभियान शुरू की. जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई, तत्काल इंजन के बाद वाले कोच से तलाशी लिया गया.

झांसी स्टेशन पर ली गई तलाशी 

ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की तलाशी ली जाने लगी. कोच के अन्दर भी तलाशी शुरू हुई. यह क्रम तब तक चला जब तक कि पूरी ट्रेन की तलाशी नहीं हो गयी. पूरी ट्रेन की तलाशी के बाद ही ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. बता दें कि छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से चलने के बाद सीधे झांसी रुकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular