Homecg news9 साल बाद पकड़ाया चोरी का आरोपीः जशपुर में सूने मकान से...





Advertisement Carousel






9 साल बाद पकड़ाया चोरी का आरोपीः जशपुर में सूने मकान से कैश और दस्तावेज चुराए थे; 1 आरोपी अभी भी फरार

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘अंकुश’ के तहत 9 साल से फरार चल रहे चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला तपकरा थाना क्षेत्र के लावाकेरा गांव का है। इस मामले में एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका था।

घटना 27 फरवरी 2016 की है। सुख सागर साय अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात को जब वे घर लौटे तो उनके घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने घर से 1500 रुपए नगद, एसबीआई का एटीएम कार्ड, कियोस्क कार्ड और वोटर आईडी चुरा लिए थे।

पीड़ित ने गांव के ही दो लोगों अनूप साय और कमल साय पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया। जांच में अनूप साय को गिरफ्तार कर चोरी के दस्तावेज बरामद कर लिए गए। लेकिन कमल साय फरार हो गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कमल साय को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। 37 वर्षीय आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन ‘अंकुश’ के तहत पुराने मामलों के फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular