Homecg newsCG - शिक्षक ने शुरू की लूट स्कीम, 500 रुपए में आयुष्मान...





Advertisement Carousel






CG – शिक्षक ने शुरू की लूट स्कीम, 500 रुपए में आयुष्मान कार्ड

मुंगेली : नि:शुल्क आयुष्मा कार्ड बनाने के लिए शिक्षक 500 रुपए ले रहा है. इस संबंध में शिक्षक से जनप्रतिनिधि के बहस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, पथरिया विकासखण्ड के कंचनपुर गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शिक्षक राम सिंह राजपूत को सौंपा गया है.

एक ओर जहां घर घर जाकर मुफ्त में कार्ड बनाने का शासन का निर्देश है, लेकिन शिक्षक आयुष्मान कार्ड बनाने के बदले 500 रुपये लोगों से ले रहा है. ग्रामीणों से पैसे लेने पर शिक्षक से जनप्रतिनिधि ने सवाल किया. इस पर शिक्षक पैसे लेने के बात कहते हुए जबर्दस्ती नहीं लेने के साथ इस संबंध में शासन से कोई आदेश नही आने की दलील देने लगा. मामले की उप सरपंच कंचनपुर वर्षा बाई मरकाम ने लिखित शिकायत मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी से की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular