Homecg newsशराब पीने से मना किया तो बेटे ने मां को कुल्हाड़ी मारी





Advertisement Carousel






शराब पीने से मना किया तो बेटे ने मां को कुल्हाड़ी मारी

जशपुरनगर : शादी समारोह में जाने से पहले शराब पीने से रोके जाने पर युवक ने अपनी ही मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव घाटापारा की है। जानकारी के अनुसार, मुकेश नाग (20 वर्ष) नामक युवक की अपनी मां पांचों बाई नाग (55 वर्ष) से विवाद हो गया था।

मां ने बेटे को शादी में शामिल होने से पहले शराब पीने से मना किया, जिससे नाराज होकर मुकेश ने गुस्से में आकर टंगिया (कुल्हाड़ी) से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना में पांचों बाई नाग गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें तुरंत पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका उपचार जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular