Homecg newsबार के सामने हंगामा, नशे में टुन्न होने के बाद आपस में...





Advertisement Carousel






बार के सामने हंगामा, नशे में टुन्न होने के बाद आपस में लड़ा दोस्तों का ग्रुप

बिलासपुर : टेलीफोन रोड स्थित हैवंस पार्क बार के सामने शनिवार रात जमकर बवाल हो गया। इस दौरान युवकों ने हंगामा मचाते हुए मारपीट भी की। विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक भाग गए। हालांकि, किसी ने मामले की शिकायत थाने में नहीं की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बता दें कि शहर में देर रात तक बार खुल रहे हैं, जहां युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहता है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हैवंस पार्क होटल में देर रात तक बार खुले रहता है। जिसके चलते यहां आए दिन मारपीट और हंगामे की खबर आती है। शनिवार की रात भी ऐसा ही हुआ। युवक देर रात तक बार में शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ते देखकर बाउंसर ने उन्हें बाहर कर दिया।

जिसके बाद युवक सड़क पर आपस में झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। सरेराह सड़क पर लड़ाई-झगड़ा और युवकों को उत्पात मचाते देखकर किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन, पुलिस के पहुंचते तक युवक भाग गए। शहर के कई बार देर रात तक खुले रहते हैं। बार के बाहर देर रात तक शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। बार के कर्मचारी रात भर शराबियों को ब्लैक में शराब उपलब्ध कराते हैं। आए दिन बार के बाहर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। इसके बाद भी पुलिस और आबकारी की टीम देर रात तक खुल रहे बार पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular