Homecg newsCG - बारिश से नदी-नाले उफान पर, बच्चे जान जोखिम में डालकर...





Advertisement Carousel






CG – बारिश से नदी-नाले उफान पर, बच्चे जान जोखिम में डालकर जा रहे स्कूल

सूरजपुर: क्षेत्र में बारिश को दौर जारी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. स्कूली छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर स्कूल जा रहे. यह मामला ओड़गी विकासखंड का है

ओड़गी स्थित नाला स्कूल और गांव के बीच रास्ते पर पड़ता है. बच्चे अपने भविष्य को गढ़ने के लिए रोज इस नाले को पार कर स्कूल पहुंचते हैं. नाले में पानी का स्तर बढ़ने पर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. वहीं इन दिनों लगातार बारिश से ओड़गी नाला उफान पर है, फिर भी बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जा रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने कलेक्टर से बात कर समस्या का निराकरण करने की बात कही है. उन्होंने संबंधित स्कूल के प्रचार्य को भी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular