जशपुर में युवती के साथ शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी नीरज गुप्ता (28) ने 2018 से उसे प्रेम और विवाह का झांसा दिया। इसी बहाने वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने जातिगत आधार पर अपमानित किया। आरोपी ने युवती के साथ शादी से इनकार कर दिया और 17 मई को किसी दूसरी युवती से विवाह करने की तैयारी कर रहा था।
शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ हुई कार्रवाई
इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी शशि मोहन सिंह से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर बगीचा पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 और 376(2) (n) के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस पूरी तरह सजग है। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जा रही है।