रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी क्रिकेट मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान को पिछली बार से भी ज्यादा करारी शिकस्त देगी।
पुलिस सुधारों पर भी बड़ा ऐलान
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्रिकेट मैच पर टिप्पणी के साथ ही राज्य में पुलिस सुधारों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। उन्होंने इस प्रणाली की जरूरत बताते हुए कहा, “कमिश्नर प्रणाली से पुलिस को पर्याप्त व्यवस्था और निर्णय लेने की स्वायत्तता मिलेगी। इससे त्वरित निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और कानून-व्यवस्था और भी मजबूत होगी।”
इस घोषणा को पुलिस प्रशासन में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पुलिस के पास मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकार आ जाएंगे, जिससे उन्हें छोटे-मोटे मामलों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे पुलिस की जवाबदेही और कार्यकुशलता दोनों में सुधार आने की उम्मीद है।