जशपुर- विजयादशमी पर्व के अवसर पर नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस बार नगर के 06 बस्ती स्तर पर संचलन कार्यक्रम रखे गए हैं। यह संचलन अलग–अलग दिनों में जशपुर शहर की विभिन्न बस्तियों से होकर गुज़रेगा।पहला संचलन कल रविवार को कल्याण आश्रम से प्रारंभ होगा और बसंत विहार में इसका समापन किया जाएगा। संघ 1925 से प्रारंभ होकर 2025 तक 100 वर्ष पूर्ण हो चुका है।इस निमित नगर में छः पथ संचलन तथा जिला मिलाकर कुल 56 संचलन होना है। इस अवसर पर कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को लेकर नगर की प्रत्येक बस्ती में तैयारियां जोर–शोर से चल रही हैं। नए गणवेशधारी कार्यकर्ता संचलन में शामिल होने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। नगर शेष पांच बस्ती में भी अलग अलग तिथि में संचलन होना है। वहीं, माताएं–बहनें जगह–जगह पुष्पवर्षा की तैयारी में जुटी हुई हैं, जिससे माहौल और अधिक उल्लासपूर्ण बनने की संभावना है।विजयादशमी पथ संचलन के माध्यम से समाज में संगठन, अनुशासन और संस्कृति के संदेश का प्रसार किया जाएगा।इस कार्यक्रम में बस्ती के कार्यकर्ता और सज्जन शक्तियां अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे।