Homecg newsPolice station incharge suspended: कोरिया में जमीन विवाद बना दोहरी हत्या की...





Advertisement Carousel






Police station incharge suspended: कोरिया में जमीन विवाद बना दोहरी हत्या की वजह, एक्सीडेंट बनाकर रचा गया षड्यंत्र

Police station incharge suspended कोरिया, 2 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सड़क हादसे के नाम पर की गई दो ग्रामीणों की हत्या की सच्चाई अब उजागर हो चुकी है। शुरुआती तौर पर जिसे पिकअप वाहन से हुआ एक्सीडेंट बताया गया था, वह दरअसल जमीन विवाद के चलते की गई सुनियोजित हत्या निकली।

हत्या को बताया गया हादसा

26 सितंबर की रात को सोनहत थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे सामान्य सड़क दुर्घटना मानते हुए केस दर्ज किया था। लेकिन मृतकों के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों के आरोपों के बाद जब मामले की गहराई से जांच हुई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

थाने में पहले ही की गई थी शिकायत

मृतक ग्रामीणों ने घटना से कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी को संभावित खतरे की जानकारी दी थी और लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी, पर आरोप है कि थाना प्रभारी ने मामले को नजरअंदाज किया और कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपियों के हौसले और भी बढ़ गए और उन्होंने साजिश के तहत पिकअप चढ़ाकर दोनों की हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular