Homecg newsCG - ग्रामीण को पीटने वाला पुलिस अधिकारी लाइन अटैच, वीडियो वायरल





Advertisement Carousel






CG – ग्रामीण को पीटने वाला पुलिस अधिकारी लाइन अटैच, वीडियो वायरल

कोंडागांव : कोंडागांव में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई है, जहां बीच बाजार में आदिवासी के साथ मारपीट की गई. मामला बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने संज्ञान लिया है और मारपीट करने वाले ASI लाइन अटैच किया है. एसपी ने कहा, जवान के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, बड़े डोंगर के साप्ताहिक बाजार में आदिवासी के साथ बड़े डोंगर थाना प्रभारी विनोद नेताम के सामने ASI उमेश मंडावी ने खुलेआम गाली गलौज की. उसे जमीन में पटक-पटक कर लात घुसों से भी पिटाई की. बात यहीं नहीं रुकी, मारपीट का वीडियो बनता देख एएसआई ने वीडियो बनाने वाले को भी धमकी दी.

पुलिस जवान द्वारा आदिवासी से मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा कि यह घटना शनिवार की है. एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा, मामले को संज्ञान में लिया गया है और जवान को लाइन अटैच कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular