रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। 30 अगस्त, रविवार को पंडरी तराई मंडी गेट इलाके से एक व्यक्ति की बाइक चोरी होने की घटना सामने आई। देर रात घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने आसानी से उठा लिया।
घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
विशेषज्ञों ने चेताया है कि घर या गली में सीसीटीवी कैमरा लगाना और सतर्क रहना जरूरी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने राजधानी में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।