Homecg newsPM मोदी ने 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन, CM साय...





Advertisement Carousel






PM मोदी ने 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन, CM साय हुए शामिल

रायपुर : PM मोदी ने 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में CM साय शामिल हुए। पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों में भिलाई भानुप्रतापपुर अंबिकापुर और भिलाई के अलावा उरकुरा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि कांकेर स्टेशन के निर्माण में 15 करोड़ रुपए जारी हुई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आज हमारे क्षेत्र में किसी चीज की कमी नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी पैसे देने में कभी संकोच नहीं करते। ऐसे प्रधानमंत्री को हम दंडवत प्रणाम करते हैं।

बता दें कि रेल मंत्रालय की ओर से दिसंबर, 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 और 26 फरवरी, 2024 को दो चरणों में इस योजना की आधारशिला रखी थी।

https://x.com/vishnudsai/status/1925422906793750684?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1925422906793750684%7Ctwgr%5Ec4a9bf7272d79e126f123675d611c273257ab109%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fpm-modi-inaugurated-103-redeveloped-railway-stations-cm-also-participated-4028935

RELATED ARTICLES

Most Popular