Homecg newsऑपरेशन तलाश, जशपुर पुलिस का अभियान जारी





Advertisement Carousel






ऑपरेशन तलाश, जशपुर पुलिस का अभियान जारी

जशपुर – गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा संपूर्ण प्रदेश में गुम व्यक्तियों को ढूंढने, 01 जून 2025से 30 जून 2025 तक, ऑपरेशन तालाश का आगाज किया है, जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के दिशा निर्देश व डी एस पी श्रीमती मंजुलता बाज (नोडल अधिकारी ऑपरेशन तलाश) के मार्गदर्शन पर जशपुर पुलिस के द्वारा, विशेष अभियान चलाकर,ऑपरेशन तलाश जारी होने के दिनांक से लेकर अब तक 13 महिला व 07 पुरुषों सहित कुल 20 गुम व्यक्तियों को दस्तयाब करने में सफलता मिली है।

जशपुर पुलिस के द्वारा गुम व्यक्तियों को ढूंढने लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, परिजनों का सहयोग व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद भी ली जा रही है। जशपुर पुलिस के द्वारा थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत 02 महिला व 02 पुरुषों सहित 04 गुम व्यक्तियों, थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत 08 गुम व्यक्तियों, जिसमें 06 महिला व 02 पुरुष शामिल हैं, थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत 01 महिला,01 पुरुष सहित 02गुम व्यक्तियों को, थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत 01महिला, थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत 01महिला, दुलदुला क्षेत्रांतर्गत 01महिला, चौकी उपर कछार क्षेत्रांतर्गत 01 महिला, थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत 01पुरुष व थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 01 गुम पुरुष, इस प्रकार कुल 20 गुम व्यक्तियों को ढूंढ, सकुशल दस्तयाब किया जाकर, उनके परिजनों से संपर्क कराते हुए सुपुर्द किया गया है।

यहां यह बताना आवश्यक है, कि गुम व्यक्तियों में कुछ घर से भाग कर अन्यत्र शादी कर लिए थे, कुछ मजदूरी करने के लिए घर से बिना किसी को बताए चले गए थे, कुछ गुम व्यक्ति परिजनों के किसी बात से नाराज हो कर घर बिना बताए छोड़कर चले गए थे।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन तलाश के तहत अब तक 20 गुमशुदा लोगों को दस्तयाब किया गया है, पुलिस और भी गुमशुदा व्यक्तियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है, ऑपरेशन तलाश जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular