Homecg newsCG News : जिला स्तर पर अफसर एक्टिव, सीएम विष्णुदेव साय का...





Advertisement Carousel






CG News : जिला स्तर पर अफसर एक्टिव, सीएम विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर कल की तरह आज कहीं भी उतरेगा,

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव का हेलिकॉप्टर आज मंगलवार किस जिले उतरेगा, अफसरों को इस बात की चिंता है। मुख्यमंत्री के शेड्यूल में सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक का समय सुशासन तिहार के समाधान शिविरों के लिए रखा गया है। यह किस जिले में होगा इसकी जानकारी जारी नहीं की गई है।

खबर है कि मुख्यमंत्री अचानक तय करेंगे कि उन्हें किस जिले में पहुंचना है। इसके बाद वह वहां समाधान शिविर में शामिल होंगे और आम लोगों से मुलाकात करके सरकार के कामकाज का फीडबैक लेंगे। जिलों में मुख्यमंत्री मंगलवार को समीक्षा बैठक भी करेंगे। वहां अफसरों से जिले की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी लेंगे।

एक दिन पहले सोमवार को उन्होंने इसी तरह सक्ती, जांजगीर और कोरबा जिले का दौरा किया था। जांजगीर जिले की समीक्षा बैठक में वो नाराज भी हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जांजगीर-चांपा जिले में सड़क निर्माण के स्वीकृति प्रस्ताव पर विलंब को लेकर नाराजगी जताई। बैठक में CM ने दो टूक कह दिया कि जनहित के कामों में लापरवाही के लिए कलेक्टर, एसपी जिम्मेदार होंगे। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular