Homecg newsCG : नक्सल प्रभावित घाटियों में अब शांति, गृहमंत्री विजय शर्मा का...





Advertisement Carousel






CG : नक्सल प्रभावित घाटियों में अब शांति, गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला गुजरा

दंतेवाड़ा : नक्सली प्रभावित घाटियों में अब शांति है, गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला गुजरा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने X पोस्ट में बताया कि उनका काफिला दंतेवाड़ा से भूसारास घाटी होते सुकमा के चिंगावरम पहुंचे थे फिर वापसी झीरम घाटी से जगदलपुर वापसी हुई।

बता दें कि कल गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा के चिंगावरम पहुंचकर, नक्सलियों द्वारा बस ब्लास्ट में शहीद हुए बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। घटना का जिक्र करते उन्होंने बताया, 17 मई 2010 को यह घटना हुई 15 साल बाद भी परिजनों के आंखे नम नजर आई आक्रोश के साथ उनके मन में सवाल था कि आखिर हमारी क्या गलती थी? जो नक्सलियों ने हमारे परिजनों की जाने ले ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular