Homecg newsCG News - नक्सलियों का राशन डंप फोर्स ने किया बरामद, भुखमरी...





Advertisement Carousel






CG News – नक्सलियों का राशन डंप फोर्स ने किया बरामद, भुखमरी की कगार पर उग्रवादी

गरियाबंद – तौरेगा जंगल में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के राशन डंप पर छापा मारा है। 207वीं सीआरपीएफ वाहिनी, कोबरा और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इंदागांव से निकली सर्चिंग पार्टी के साथ तौरेगा क्षेत्र में नक्सलियों के गढ़े हुए राशन को जब्त किया।

सुरक्षा बलों के पहुंचते ही नक्सलियों ने पुलिस को देखकर भागने का रास्ता चुना। छापेमारी में जमीन में गाड़ा हुआ राशन बरामद किया गया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सख्त निगरानी शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular