Homecg newsदेश के 244 जिलों में कल मॉक ड्रिल, दुर्ग का भी नाम,...





Advertisement Carousel






देश के 244 जिलों में कल मॉक ड्रिल, दुर्ग का भी नाम, भारत-पाक के बीच युद्ध की संभावना

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को 07 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल्स आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसके तहत भिलाई स्टील प्लांट जैसे राष्ट्रीय महत्व के औद्योगिक संस्थान को देखते हुए छत्तीसगढ़ में दुर्ग में यह ड्रिल होगा। रायपुर जिला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है।

इस दौरान सिविल डिफेंस बलों को मॉक ड्रिल करने और नागरिकों को किसी भी हमले से सुरक्षा के उपाय से अवगत कराने सिखाने कहा है । यह आदेश सभी राज्यों से कहा गया है। इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन, आम नागरिकों, छात्रों आदि को किसी शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में स्वयं की रक्षा के नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

त्वरित ब्लैकआउट उपायों की व्यवस्था,महत्वपूर्ण संयंत्रों/संस्थानों की शीघ्र कैमुफ्लाजिंग की व्यवस्था निकासी योजना का अद्यतन एवं उसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

देश के 244 जिलों में कल मॉक ड्रिल

देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग हुई। गृह मंत्रालय में हुई मीटिंग में राज्यों के मुख्य सचिव, सिविल डिफेंस चीफ समेत कई हाई रैंक ऑफिसर शामिल हुए। मॉक ड्रिल वाले जिलों की लिस्ट जारी हुई है।

यह ड्रिल कल यानी 7 मई से की जानी है, लेकिन लखनऊ, श्रीनगर और मुंबई में आज से ही पुलिस, SDRF समेत अन्य रेस्क्यू टीमों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जा रही है। मॉकड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे।

पाकिस्तान से युद्ध की आशंकाओं के बीच इसी महीने भारत को रूस से जंगी जहाज तमल मिल जाएगा। रूस 28 मई को इसे भारतीय नौसेना को सौंपेगा। यह जंगी जहाज ब्रह्मोस मिसाइल से लैस होगा, जो रडार की पकड़ में भी नहीं आएगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है। इस हमले में आतंकी फायरिंग में 26 टूरिस्ट मारे गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular