Homecg newsमौली बंधन, रुद्राक्ष ,ब्रेसलेट और कड़ा चूड़ा उतरवाए गए NEET एग्जाम के...





Advertisement Carousel






मौली बंधन, रुद्राक्ष ,ब्रेसलेट और कड़ा चूड़ा उतरवाए गए NEET एग्जाम के उम्मीदवारों से

रायपुर : पिछले वर्ष हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पूरे देश के साथ रायपुर जिले में नीट परीक्षा होने जा रही है। इसके लिए राजधानी के 27 सेंटरों में 9हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने पर्चे लिखे। पूरे प्रदेश में इनकी संख्या 45 हजार बताई गई है।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के साथ पूरे आयोजन में कड़ी सुरक्षा बरती गई।सभी केंद्रों में सीसीसीटीवी कैमरे, जैमर की व्यवस्था की गई थी। और एटेंडेंस के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्टम लगाया गया था। विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे से 1.30 तक प्रवेश दिया गया । उसके बाद किसी को भी बाहर भी जाने नहीं दिया गया । और पर्चा 2-5 बजे तक आयोजित था। एनटीए द्वारा जारी ड्रेस कोड के अनुसार ही बच्चे कपड़े पहनकर आए थे। अधिकांश ने लोवर और हाफ टी शर्ट पहना था। और हाथ में पहने मन्नत की मौली बंधन,रुद्राक्ष ,ब्रेसलेट,कड़ा चूड़ा जैसी वस्तुए उतरवाईं गई।

बैरन बाजार स्थित हिंदू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में एक सिख छात्र अपने धार्मिक अस्त्र कटार गले में पहने पहुंचा था । एनटीए के निर्देश अनुसार सुरक्षा कर्मियों और केंद्र प्रभारी ने कटार के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी। इस पर छात्र और परिजन विवाद करने लगे। थोड़ी देर के लिए हलचल रही। तब केंद्राध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को तलब किया । समझाइश के बाद छात्र ने कटार को जमा कराया। परीक्षा के नोडल अफसर ने इसकी पुष्टि की।

RELATED ARTICLES

Most Popular