Homecg newsMandirhasoud murder: गांव में मौत का तांडव, लहूलुहान मिली लाश, पुलिस के...





Advertisement Carousel






Mandirhasoud murder: गांव में मौत का तांडव, लहूलुहान मिली लाश, पुलिस के हाथ खाली

Mandirhasoud murder 4 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध हत्या ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। मृतक की पहचान सुरेश धीवर (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनका शव शनिवार सुबह लहूलुहान हालत में मिला। प्रारंभिक जांच में सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह साफ हो गया कि मामला हत्या का है।


शराब पार्टी के बाद रहस्यमय मौत

ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम सुरेश धीवर कुछ लोगों के साथ गांव में बैठकर शराब पी रहे थे। बातचीत और हंसी-मजाक के बीच कोई अनहोनी की आहट नहीं थी। लेकिन शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने सुरेश का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। मृतक की स्थिति बेहद दर्दनाक थी — सिर से खून बहा हुआ था और चेहरे पर चोट के निशान थे।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही मंदिरहसौद थाना पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरंग अस्पताल भेजा गया है। वहीं, घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, जिनकी मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular