Kurud drug smuggling धमतरी (छत्तीसगढ़), 29 सितंबर 2025 – छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले के कुरुद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशीली दवाओं की अवैध तस्करी का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक एक काली रंग की मोटरसायकल (क्रमांक CG 05 AR 0433) से ग्राम भाठागांव केनाल रोड से मरौद की ओर नशीली दवाओं की सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कुरुद थाना पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए ग्राम मरौद केनाल रोड स्थित बजरंग मंदिर के पास दोनों संदिग्धों को दबोच लिया।