Homecg newsकिरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल, भारी बारिश से लैंड स्लाइड





Advertisement Carousel






किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल, भारी बारिश से लैंड स्लाइड

बस्तर : बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक पर गिर गया है। जिससे मार्ग बाधित हो गया है। किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस ये 2 ट्रेनें कैंसिल हो गई है। फिलहाल मार्ग को बहाल करने की कोशिश जारी है।

रेलवे के अफसरों ने बताया कि, लगातार बारिश की वजह से कोरापुट-किरंदुल लाइन में मल्लीगुड़ा-जरती स्टेशनों के बीच लैंडस्लाइड हुआ है। जिसकी खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रैक से मलबा हटाने की कोशिश जारी है। हालांकि, मार्ग कब तक बहाल होगा ये अभी स्पष्ट नहीं है।

बस्तर में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मानसून की झड़ी लग चुकी है। वहीं बस्तर को पड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर इससे पहले भी कई बार लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रेनें रद्द होने से इसका खामियाजा सीधे जनता को भुगतना पड़ता है। जब तक रेलवे ट्रैक से मलबा नहीं हटाया जाएगा और मार्ग बहाल नहीं होता तब तक यात्रियों के लिए पड़ोसी राज्य जाने सड़क मार्ग ही सहारा है। हालांकि, निजी वाहन चालक ज्यादा किराया भी वसूलते हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular