Homecg newsभू माफियाओं पर जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार भेजा...





Advertisement Carousel






भू माफियाओं पर जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल

जशपुर जिले में जमीन हड़पने की साजिश रचने वाले भू माफियाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृतक जमीन मालिक की ओर से पॉवर ऑफ अटर्नी बनवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

मामला तब सामने आया जब मृतक जमीन मालिक के बेटे ने पुलिस अधीक्षक जशपुर को शिकायत पत्र दिया और न्यायालय में परिवाद दायर किया शिकायत के आधार पर जांच और न्यायालय के आदेश पर थाना कुनकुरी में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 467 468 471 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं, जितेंद्र कुमार शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी दरबारीटोली जिला जशपुर,अघनु राम उम्र 58 वर्ष निवासी टंगरा टोली जिला जशपुर

जांच में सामने आया कि मृतक सोमरा राम की मृत्यु वर्ष 2014 में हो चुकी थी बावजूद इसके भू माफियाओं ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अघनु राम को सोमरा राम बनाकर पेश किया और पॉवर ऑफ अटर्नी तैयार कराई आरोपी आनंद खलखो और रामलाल इस साजिश में शामिल पाए गए हैं जो फिलहाल फरार हैं

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular