Homecg newsबेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जशपुर के किसानों को भारी नुकसान, सरकार...





Advertisement Carousel






बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जशपुर के किसानों को भारी नुकसान, सरकार से मुआवजे की मांग

जशपुर, 2 मई 2025 — जशपुर जिले में बीते एक सप्ताह से हो रही बेमौसम बारिश और लगातार तीन दिनों तक हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खासतौर पर पठारी क्षेत्रों में उन्नत खेती कर रहे किसानों को इस असमय मौसम ने करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। किसानों की तैयार फसलें नष्ट हो गई हैं और वे अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

किसानों ने बताया कि इस समय खेतों में टमाटर, मिर्च, बैगन और खीरे की खेती की गई थी। इनमें से टमाटर की फसल पूरी तरह तैयार थी और किसान उसे मंडियों में बेचने की तैयारी में थे। वहीं मिर्च, बैगन और खीरे के पौधे कुछ दिन पहले ही लगाए गए थे। लेकिन तेज बारिश और ओलों की मार ने इन सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

पूरी मेहनत बर्बाद हो गई 

स्थानीय किसान रमेश भगत ने बताया, “टमाटर की फसल से इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ओलों ने सब कुछ तबाह कर दिया। जो पौधे अभी छोटे थे, वे भी नष्ट हो गए हैं।” ऐसे ही कई किसानों का कहना है कि उन्हें इस बेमौसम आपदा से कोई तैयारी का मौका भी नहीं मिला।

किसान कर रहे हैं मुआवजे की मांग

किसानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द फसलों का सर्वे कराया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि अगली फसल की बुवाई के लिए वे तैयार हो सकें।


RELATED ARTICLES

Most Popular