Homecg newsजशपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार कोरवा परिवार को रौंदा,...





Advertisement Carousel






जशपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार कोरवा परिवार को रौंदा, 10 वर्षीय बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर

जशपुर – बगीचा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार कोरवा परिवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 10 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। स्कूटी चला रहा गांव का एक परिचित भी इस हादसे में घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी माँ बेटे एक परिचित के साथ इलाज के लिए पंडरीपानी से बगीचा अस्पताल जा रहे थी। इसी दौरान तहसील चौक के पास पिकअप वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां और अन्य स्कूटी चालक को निजी वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टरों ने 10 वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस ने पिकअप को जप्त कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।पिकअप झारखंड से पौधे लेकर रायपुर की तरफ जा रही थी इसी दौरान तहसील चौक के पास ये हादसा हो गया

RELATED ARTICLES

Most Popular