Homecg newsCG - मैरिज ब्यूरो की आड़ में 7 लाख में किया था...





Advertisement Carousel






CG – मैरिज ब्यूरो की आड़ में 7 लाख में किया था पति का सौदा, अब दंपत्ति पहुंचे जेल…

बिलासपुर – मैरिज ब्यूरो की आड़ में अपने ही पति का सौदा कर लाखों की ठगी करने वाली सतनाम मैरिज ब्यूरो संचालिका समेत आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शादी के बाद पड़िता से लगभग 7 लाख रुपए लेकर आरोपी पति अपनी पहली पत्नी के साथ फरार हो गया था. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 दिन के अंदर ठग दंपत्ति को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है. ये हैरान करने वाला मामला सकरी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण की रहने वाली दमयंती ने जुलाई 2024 में एक मैरिज ब्यूरो में शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इस मैरिज ब्यूरो को चित्रा चलाती थी. शुरू में कुछ प्रोफाइल दिखाने के बाद, जब कोई लड़का पसंद नहीं आया, तो चित्रा ने दमयंती को अपने ही पति संजय चौधरी का प्रोफाइल भेज दिया. संजय के पहले से शादीशुदा होने की बात से अनजान दमयंती को लड़के का प्रोफाइल पसंद आ गया और गिरौधपुरी धाम में संजय और दमयंती की शादी करा दी गई.

शादी के बाद संजय, दमयंती को हरियाणा के सिरसा ले गया. फिर दोनों बिलासपुर लौट आए और विनोबा नगर में किराए के मकान में रहने लगे. दमयंती ने वहां ब्यूटी पार्लर खोला. लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ. संजय ने बीमारी और अन्य निजी समस्याओं का हवाला देकर दमयंती से धीरे-धीरे 7 लाख रुपये ले लिए. उन पैसों से एक कार भी खरीदी. लेकिन कुछ समय बाद संजय अचानक गायब हो गया. तलाश शुरू करने पर दमयंती को पता चला कि चित्रा कोई और नहीं, बल्कि संजय की पत्नी है और दोनों ने मिलकर उसके साथ धोखा किया है.

पूरे मामले में चित्रा और उसके पति संजय ने मिलकर दमयंती के साथ न सिर्फ आर्थिक बल्कि भावनात्मक रूप से भी ठगी की. इससे आहत होकर उसने पुलिस से मामले की शिकायत भी की. दमयंती की शिकायत पर सकरी पुलिस ने चित्रा और संजय के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि चित्रा और संजय की लव मैरिज हुई थी और उनका एक बेटा भी है.

शादी जैसे पवित्र रिश्ते को धोखे और लालच का जरिया बना देने वाला यह मामला कई सवाल खड़े करता है. सवाल भरोसे का, सवाल कानून का, और सबसे बड़ा सवाल इंसानियत का. पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि चित्रा ने खुद अपने पति को दूसरी शादी के लिए तैयार किया और शादी के बाद हरियाणा जाकर उसे लेने भी पहुंची. ठगी करने के बाद दोनों पति-पत्नी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular