Homecg newsChhattisgarh News - होटल संचालक ने की लड़की से छेड़खानी, महिला ने...





Advertisement Carousel






Chhattisgarh News – होटल संचालक ने की लड़की से छेड़खानी, महिला ने चप्पलों से की पिटाई

सरगुजा – सरगुजा से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई करते हुए दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के रजपुरी का है. होटल संचालक पर काम करने आई लड़की से छेड़खानी का आरोप है. मामले में अबतक किसी पक्ष से थाने में शिकायत नहीं की गई है.

जानकारी के अनुसार, राजपुरी में मां महामाया स्वीट्स नामक होटल के संचालक पर काम करने आई लकड़ी से छेड़छाड़ का आरोप है. लड़की ने जब छेड़खानी की बात अपने परिजनों को बताई तो वे आक्रोशित हो गए और सीधे होटल पहुंच गए. जहां लड़की की मां ने होटल संचालक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. फिर उसे होटल से बाहर लाकर डंडे से मारा गया.

घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे पर कैद कर लिया. वीडियो में लड़की के परिजन होटल के भीतर ही होटल संचालक की पिटाई शुरू कर देते हैं. पहले महिला चप्पल से उसकी पिटाई करती है. फिर अन्य लोग उसे बाहर निकलकर कॉलर पकड़ लेते हैं और डंडे से मारने लगते हैं. होटल संचालक ने हाथ जोड़े और पैर छूकर परिजनों से माफी भी मांगी लेकिन उनका आक्रोश कम नहीं हुआ.

RELATED ARTICLES

Most Popular