जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘अंकुश’ के तहत कुख्यात लुटेरा रतन लकड़ा (26) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ बगीचा थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर लूट की वारदातें की थीं। पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा बरामद किया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, 14 अप्रैल 2025 को तीन व्यापारियों से लूट की घटनाएं हुईं। पहली घटना में सराईटोली के प्रकाश गुप्ता से मारोल साप्ताहिक बाजार में 46,700 रुपए और मोबाइल लूटा गया। तीन युवक बाइक से आए और कट्टा दिखाकर लूट को अंजाम दिया।
दूसरी वारदात में गुरमाकोना गांव में यूएस एग्रो सीड कंपनी के कर्मचारी सतीश यादव से 1,800 रुपए और मोबाइल लूटे गए। तीसरी घटना सोनक्यारी के अलोरी गांव में हुई, जहां एक व्यापारी से 45,000 रुपए छीने गए।
पुलिस ने पांच टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। दो आरोपी अमेरिकन पैंकरा और धनेश्वर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। रतन लकड़ा लगातार स्थान बदल-बदलकर पुलिस से बचता रहा।
पुलिस ने मुखबिर नेटवर्क और तकनीकी निगरानी की मदद से रतन को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि जेल में रतन की मुलाकात सोनक्यारी के कमल कुजूर और नारायणपुर के अशोक से हुई थी।
आदतन अपराधी रतन लकड़ा
एसएसपी ने बताया कि रतन लकड़ा आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ थाना सन्ना, कोरबा, बतौली, लखनपुर और सीतापुर में चोरी और लूट के कुल 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें से कुछ मामलों में वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।
फिलहाल उसे गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 309 (4) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि रतन लकड़ा रायगढ़ जिले के ग्राम चितमाडा का रहने वाला हैं और बेहद शातिर अपराधी था, जो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।