जशपुरनगर : जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विकासखंडों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सीईओ ने प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 21 मई को ग्राम दोकड़ा में प्रस्तावित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संभावित दौरे के संबंध में जनपद सीईओ को समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पत्थलगांव, मनोरा, बगीचा, फरसाबहार और कांसाबेल में पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
अमृत सरोवर में सोख्ता गड्ढे का निर्माण करने के निर्देश बैठक में विकासखंडवार साप्ताहिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई। अमृत सरोवर एवं हैंडपंप के समीप सोखता गड्डों के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ प्रदीप राठिया, उप संचालक कुसुम बाड़ा सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।