Homecg newsभू-माफिया से तंग किसान को प्रशासन ने किया नाउम्मीद, मांगी कलेक्टर से...





Advertisement Carousel






भू-माफिया से तंग किसान को प्रशासन ने किया नाउम्मीद, मांगी कलेक्टर से इच्छा मृत्यु…

कवर्धा – इंसाफ की आस में एक किसान इस कदर टूट गया कि उसने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी. मामला कबीरधाम जिले में पंडरिया का है, जहां एक किसान वर्षों से अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे से परेशान है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

कबीरधाम जिले के पंडरिया निवासी किसान मनीष पांडे पिता मदन लाल पांडे बीते कई वर्षों से अपनी कृषि भूमि पर भू-माफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जे से मुक्ति पाने के लिए राजस्व विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. मनीष पांडे और उनके बड़े भाई आशीष पांडे ने बताया कि उन्होंने कई बार पटवारी, आरआई और राजस्व अधिकारियों को आवेदन दिया, सीमांकन की मांग की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन और तारीखें ही मिलीं.

उन्होंने बताया कि 23 जून 2025 को कलेक्टर कार्यालय से भू-अभिलेख शाखा ने सीमांकन कर प्रकरण का त्वरित निराकरण करने का आदेश भी जारी किया था. आदेश के बाद दो पटवारी और दो आरआई सीमांकन के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां खसरा नंबर में त्रुटि बताकर जांच अधूरी छोड़ वापस लौट गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular