अंबिकापुर – बलरामपुर में बटालियन में पदस्थ एक डीएसपी की पत्नी का नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाने का वीडियो बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब वाहन चालक के खिलाफ तो FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नियमों की खुल्लम-खुल्ला अवहेलना करने वाली अधिकारी की पत्नी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
दरअसल, बलरामपुर बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे नीली बत्ती लगे XUV 700 के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रही हैं।वीडियो में साफ देखा गया कि गाड़ी के दरवाजे, सनरूफ और डिक्की पर भी लोग बैठे हुए थे। इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में परिवार के अन्य सदस्य भी दूसरे सरकारी वाहन में सवार होकर वाटरफॉल घूमने जाते दिख रहे हैं।