Homecg newsCongress leader's son commits suicide: जिंदगी से क्यों हार गया बिल्डर का...





Advertisement Carousel






Congress leader’s son commits suicide: जिंदगी से क्यों हार गया बिल्डर का बेटा? खुदकुशी की गुत्थी सुलझाना चुनौती

Congress leader’s son commits suicide बिलासपुर। जिले के राजकिशोर नगर स्थित सरकंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को बिल्डर चित्रसेन सिंह के बेटे संस्कार सिंह (20) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, संस्कार सिंह ने घर के कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की।

मृतक संस्कार सिंह भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेस नेता अजय का भतीजा था। प्रारंभिक जांच में डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों से पूछताछ की। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular