जशपुर – वर्षा और संभावित बाढ़ आपदा को देखते हुए जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में जनहानि न हो, इसके लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नदी-नालों में जल स्तर बढ़ने की स्थिति में किनारे बसे गांवों को तत्काल सूचना दी जाए। इसके लिए सरपंच, सचिव, कोटवार और रोजगार सहायक के माध्यम से त्वरित जानकारी देने की व्यवस्था बनाई जाए।
नगर सेना के अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए नाव, गोताखोर, रस्सी और अन्य बचाव सामग्री तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को तेज बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में तत्काल सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलियों की मरम्मत शीघ्र कराने को कहा, ताकि आवागमन प्रभावित न हो।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।