Homecg newsवक्फ सुधार जन जागरण संवाद में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय





Advertisement Carousel






वक्फ सुधार जन जागरण संवाद में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय

रायपुर : CM विष्णुदेव साय वक्फ सुधार जन जागरण संवाद में शामिल हुए।

https://x.com/vishnudsai/status/1920009696376676387?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1920009696376676387%7Ctwgr%5Ed89f3bb9cd2ffcd6ef7da471a8a508f5e32866a8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcm-vishnudev-sai-participated-in-the-public-awareness-dialogue-on-waqf-reform-3998607

बता दें कि देशभर में कार्यक्रम कराने के लिए बीजेपी ने सीनियर नेताओं की एक कमेटी बनाई है, जो देश भर में इस अभियान को देखेंगें. इस कमेटी में बीजेपी महासचिव राधामोहन दास अग्रवाल, दुष्यंत गौतम, अनिल एंटनी, अरविंद मेनन और बीजेपी मुस्लिम मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी शामिल हैं। इन नेताओं में राज्यों का बंटवारा कर उन राज्यों की जिम्मेदारी भी दी जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular