Homecg newsCM साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरण





Advertisement Carousel






CM साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरण

मैनपाट – CM साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया। X में जानकारी साझा करते हुए लिखा, आज मैनपाट की पुण्यभूमि में शांति और सद्भाव के प्रतीक भगवान बुद्ध की प्रतिमा का विधिवत अनावरण कर उन्हें नमन किया। तिब्बती संस्कृति की आत्मीयता से ओतप्रोत स्वागत और स्नेह से अभिभूत हूं।

इस पावन अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पीपल का पौधा भी लगाया।

शिविर का आज तीसरा दिन मैनपाट

सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर में आज भी योग किया गया, CM साय ने X पोस्ट में बताया, “समत्वं योग उच्यते” योग भारत की सनातन परंपरा का वह दिव्य सूत्र है, जिसके प्रत्येक आसन में अनुशासन है, प्रत्येक श्वास में ध्यान है और प्रत्येक क्षण में आत्मिक संतुलन की अनुभूति होती है। आज सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय दिवस पर प्रातःकालीन योग सत्र में सम्मिलित हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular