Homecg newsढ़ोढ़रीखाला पारा में CM साय ने लगाई चौपाल





Advertisement Carousel






ढ़ोढ़रीखाला पारा में CM साय ने लगाई चौपाल

बलरामपु : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हरगवां के ढ़ोढ़रीखाला पारा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की लगी चौपाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के अचानक पहुंचने पर हरगवां की महिलाओं ने माथे पर टीका लगाकर और सरई फूल की माला से किया स्वागत।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं पर फीडबैक ले रहे है। मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राहीयों लहंगू और जिरकू के आवास का अवलोकन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular