Homecg newsCGBSE 10th 12th Form: CGBSE परीक्षा आवेदन 2026,ऑनलाइन फॉर्म भरने में लापरवाही...





Advertisement Carousel






CGBSE 10th 12th Form: CGBSE परीक्षा आवेदन 2026,ऑनलाइन फॉर्म भरने में लापरवाही पड़ी भारी, विशेष विलंब शुल्क देना होगा

CGBSE 10th 12th Form रायपुर | 3 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा के लिए स्वाध्यायी विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। मंडल ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि आवेदन केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से ही किए जा सकेंगे।

 आवेदन प्रक्रिया: पूरी तरह ऑनलाइन

CGBSE ने सभी संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके छात्र-छात्राएं समय सीमा के भीतर आवेदन फॉर्म भरें। छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए तीन चरणों में आवेदन की सुविधा दी गई है।

आवेदन की तिथियां व शुल्क विवरण:

आवेदन चरणतिथिशुल्क स्थिति
सामान्य शुल्क के साथ1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025केवल निर्धारित परीक्षा शुल्क
विलंब शुल्क के साथ1 नवंबर से 16 नवंबर 2025अतिरिक्त विलंब शुल्क लागू
विशेष विलंब शुल्क के साथ17 नवंबर से 30 नवंबर 2025विशेष विलंब शुल्क के साथ
RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular