Homecg newsCG NEWS : पुलिसकर्मी को तलवार लेकर बदमाश ने दौड़ाया





Advertisement Carousel






CG NEWS : पुलिसकर्मी को तलवार लेकर बदमाश ने दौड़ाया

रायपुर। पुलिसकर्मी को तलवार लेकर डराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, विधानसभा थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। गनीमत रही कि इस हमले में आरक्षक बाल बाल बच गया।

जानकारी के मुताबिक बदमाश साहिल कुर्रे को पकड़ने पुलिस टीम पहुंची हुई थी, जो तलवार लेकर दहशत फैला रहा था। इस दौरान आरक्षक टेकराम साहू को हमला करने की फ़िराक से तलवार लेकर दौड़ाया और गिरफ्तारी से बचने भागने लगा। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular